यस बैंक विवाद में बढ़ा ED की जांच का दायरा, अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा, वाधवा, थापर को ED का समन जारी
ईडी के अधिकारी अब हर उस कंपनी के मालिक से पूछताछ करेंगे जिन्होंने राणा कपूर के एमडी रहते हुए यस बैंक से लोन लिया था और अब उनकी कंपनियां एनपीए की लिस्ट में आ गई हैं.

नई दिल्ली: यस बैंक के संस्थापक और पूर्व एमडी राणा कपूर को एक बार फिर पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की हिरासत में भेज दिया है. वहीं जांच का दायरा बढ़ाते हुए ईडी ने हर उस कंपनी के मालिक से पूछताछ करने का लक्ष्य तैयार किया है जिसने यस बैंक से करोड़ो का लोन लिया है और अब लोन चुकाने की स्थिति में नहीं है.
ईडी के अधिकारी अब हर उस कंपनी के मालिक से पूछताछ करेंगे जिन्होंने राणा कपूर के एमडी रहते हुए यस बैंक से लोन लिया था और अब उनकी कंपनियां एनपीए की लिस्ट में आ गई हैं. मंगलवार 17 मार्च से लेकर 21 मार्च के बीच तक के मालिकों से ED के अधिकारी पूछताछ करेंगे और बयान दर्ज करेंगे.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के वाधवा बंधुओं को प्रवर्तन निदेशालय ने 17 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि डीएचएफएल पर यस बैंक से 3700 करोड़ का लोन लेने और उसके बदले राणा कपूर को फायदा पहुचाते हुए राणा कपूर की बेटियों की कंपनी को 600 करोड़ रुपए गलत तरीके से लोन देने का आरोप लगा है.
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और कॉक्स एंड एम्प कंपनी के पीटर केरकर को 19 मार्च को बुलाया गया है. इंडिया बुल्स के समीर गहलोत को ईडी अधिकारियों ने 20 मार्च को समन जारी किया है. इंडिया बुल्स के ही लोअर परेल स्थित इमारत में राणा कपूर की बेटियों की कंपनी के दफ्तर है. वहीं अवंता रियल्टी प्रमोटर के मालिक गौतम थापर को ईडी अधिकारियों ने 21 मार्च को बुलाया है.
ईडी के सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय बैंक के उन बड़े लोन लेने वाले कंपनी के लेन देन की जांच कर रही है जिन्हें राणा कपूर के लोन दिया. इसके पहले अनिल अंबानी को ईडी ने समन जारी किया था लेकिन अनिल अंबानी ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पीढ़ी के दफ्तर में नहीं पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया , आईएल एंड एम्प , सीजी पावर जैसी कंपनियों के प्रमुख लोगों को समन जारी कर सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























