हिमाचल: सीएम वीरभद्र सिंह को ED ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया, नहीं पहुंचे तो होगी बड़ी कार्रवाई!

नई दिल्ली/शिमला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में विवादों से घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर 20 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. अगर वीरभद्र सिंह इस बार पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
इससे पहले 13 अप्रैल को भी वीरभद्र सिंह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ नया समन जारी किया था. नए समन के अनुसार मुख्यमंत्री को 20 अप्रैल को जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.
ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत वीरभद्र सिंह से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया था. ईडी की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति इकट्ठा करने के आरोप में सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद हुई है.
पत्नी और पुत्र से पहले ही पूछताछ कर चुकी है ईडी
ईडी ने 13 अप्रैल से पहले भी मुख्यमंत्री को समन किया था, लेकिन उस वक्त वह आधिकारिक व्यस्तता का हवाला दे कर हाजिर नहीं हुए थे. इस मामले में ईडी उनकी पत्नी प्रतिभा और पुत्र विक्रमादित्य से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
सितंबर 2015 में सीबीआई की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री, उनके परिजन और अन्य के खिलाफ धन शोधन निरोधन कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























