ऑनलाइन सट्टेबाजी एप में ED का बड़ा एक्शन, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत इन 4 फिल्मी सितारों को भेजा समन
ED summoned Rana Daggubati: इन पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है. सभी को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दक्षिण भारत के चार मशहूर कलाकारों राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मंचू को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. आरोप है कि इन लोगों ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े ऐप्स का प्रमोशन किया था. ED ने राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मंचू को 13 अगस्त को हैदराबाद जोनल ऑफिस में पेश होने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चारों अभिनेताओं के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत एजेंसी के समक्ष उनकी उपस्थिति के दौरान दर्ज किए जाएंगे.
PMLA के तहत होगी पूछताछ
ED इन सभी सितारों के बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज करेगा. एजेंसी ने पांच राज्यों की पुलिस FIR का संज्ञान लेकर यह केस दर्ज किया है. ED का आरोप है कि जिन ऐप्स का प्रमोशन इन सितारों ने किया, वे करोड़ों रुपये का अवैध पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के जरिए बना रहे थे. कुछ अभिनेताओं ने पहले ही सफाई दी है कि वे ऐप्स की असली कार्यप्रणाली से अवगत नहीं थे और उन्होंने किसी भी गैरकानूनी काम से जुड़ने की मंशा नहीं रखी थी. जांच का हिस्सा रहे इन प्लेटफॉर्म्स पर आरोप है कि उन्होंने अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये मूल्य की "अवैध" धनराशि हासिल की.
तेलंगाना पुलिस की FIR से खुलासा
मार्च 2025 में तेलंगाना पुलिस ने 25 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इन पर सोशल मीडिया पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है.
व्यवसायी की शिकायत से शुरू हुई जांच
यह पूरा मामला पीएम फणिंद्र शर्मा नामक एक व्यवसायी की शिकायत के बाद शुरू हुआ, जो हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. उन्होंने इसे कानून का उल्लंघन और खतरनाक प्रवृत्ति का बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















