यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स पर कड़ा एक्शन! ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर रोक
Photography And Videography Prohibited: मामले में संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की तस्वीरें और वीडियो न ले सके.

Railway Station Photography Ban: ईस्टर्न रेलवे ने सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की न तो विस्तृत फोटो खींचे और न ही इनके वीडियो बनाएं. रेलवे ने कदम पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा केस को ध्यान में रखते हुए उठाया है.
पूर्वी रेलवे ने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं. अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है.’’
‘सुरक्षा के साथ समझौता नहीं हो सकता’
अधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें. सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी.’’
किन परिस्थितियों में मिलेगी इजाजत?
प्रवक्ता ने बताया कि मिडिया या फिर न्यूज चैनलों को किसी प्रोग्राम की अगर कवरेज करनी है तो इसके लिए स्पेशल परमीशन मिल सकती है लेकिन आम नागरिकों को स्टेशन या परिसर की फोटो लेने या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि इस तरह के प्रतिबंध पहले से ही लागू है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इनका सख्ती से पालन करना जरूरी है. इसलिए इसे फिर से दोहराया जा रहा है और कड़ाई से लागू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने किसके लिए प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद, बोला- 'बचा लीजिए...'
Source: IOCL





















