यात्री ने मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लेन के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, निकाला गया बाहर
कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब एक पैसेंजर ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए कॉकपिट में प्रवेश करने की कोशिश की.

मुंबई: कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब एक पैसेंजर ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए कॉकपिट में प्रवेश करने की कोशिश की. इस घटना के वक्त पैसेंजर नशे में था. जिसके बाद उसे विमान से उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद के उसे छोड़ दिया.
पैसेंजर को कॉकपिट में प्रवेश करने पर है मनाही इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई थी उस वक्त विमान जमीन पर ही था. एक पैसेंजर जो की नशे की हालत में था अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लेन के कॉकपिट में जाने की कोशिश कर रहा था. पैसेंजर की यह कोशिश सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन था.
किसी भी पैसेंजर को वाणिज्यिक उड़ान के कॉकपिट में प्रवेश करने साफ मनाही होती है. जिसकी वजह से पैसेंजर को विमान से उतार दिया गया, पर उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
A passenger was offloaded from an IndiGo flight from Mumbai to Kolkata yesterday after he tried to open the flight's cockpit to charge his phone. He was later handed over to Mumbai police. Investigation underway.
— ANI (@ANI) September 25, 2018
एक सप्ताह में दूसरी घटना यह इस सप्ताह की दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले सोमवार को पटना में एक पैसेंजर यात्री विमान के पीछे के दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा था, जबकि उस वक्त प्लेन हवा में था. इस यात्री को भी पटना पुलिस को सौंप दिया गया था.
आधार संवैधानिक: बैंक खाते, मोबाइल कनेक्शन, स्कूलों के लिए आधार जरूरी नहीं
राफेल विवाद में नाम घसीटने पर रॉबर्ट वाड्रा बोले, बीजेपी जब भी फंसती है तो मेरा नाम लेती है
राजस्थान: 21 साल की महिला से रेप के दोषी फलाहारी महाराज को उम्र कैद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















