दिल्ली एयरपोर्ट के पास DRDO का कोविड अस्पताल तैयार, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 500 ICU बेड की व्यवस्था
इस कोविड अस्पताल की शुरुआत सोमवार को 250 बिस्तरों के साथ की जाएगी और कुछ दिनों में इसकी क्षमता 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी. सभी बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर होगा और केंद्र में उचित संख्या में वेंटिलेटर और अन्य आधारभूत चिकित्सा सुविधाएं होंगी.

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है. ये कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है, जिसमें 500 बैड की व्यवस्था है. यह सभी आईसीयू बेड हैं, जिसमें वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है. इसके अलावा यहां एक कैंटीन भी खोली जा रही है, जिसमें मरीज के लिए खाना तैयार होगा.
देश में तेजी से बढते कोरोना केस को देखते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सभी ने डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल को एक बार फिर से तैयार करने के लिए कहा था. डीआरडीओ के चेयरमैन सतीश रेड्डी ने कहा कि रविवार को हम इस अस्पताल को डॉक्टरों के हवाले कर देंगे और इसके बाद यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. हाल ही में यहां होम सेक्रेट्री ने मुआयना किया है.
सभी जरूरी दवाईयों की व्यवस्था
डीआरडीओ चेयरमैन ने कहा, 'दवाइयों की कमी न हो इसको देखते हुए हमने आउटसोर्स एजेंसीज से पहले ही बात कर ली है और जो भी जरूरी दवाइयां है, इस अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएंगी. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए उन सबका हम ख्याल रखते हुए पहले से ही चल रहे हैं. रविवार को अस्पताल अपने चार्ज में ले लेंगे और फिर रात से ही यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. अभी 1 से 2 दिन 250 बेड की व्यवस्था रहेगी और फिर उसके बाद 500 बेड की व्यवस्था कर दी जाएगी.
उन्होंने आगे कहा, 'हमने यहां पर सभी चीजों का प्रबंध किया है. हर बेड के साथ वेंटिलेटर है. इसके अलावा एयर कंडीशन है और यहां पर जो एयर कंडीशन लगे हैं उनमें प्रॉपर फिल्टर है, जिससे कि इंफेक्शन या वायरस फैल नहीं सकता. दवाइयों के लिए भी हमने पहले ही जो आउटसोर्स एजेंसी है, उससे बात कर ली है. जो भी जरूरी दवाइयां है वह यहां पर कम न हो और हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर, उनसे संपर्क बना कर काम करेंगे.'
ये भी पढ़ें-
UP में आज पूरी तरह से लॉकडाउन, जानिए क्या खुला है और कहां है पाबंदी
Corona Virus: भारत में कोरोना से हाहाकर, जानिए क्या हैं संक्रमण से बचाव के तरीके और इसके लक्षण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















