Bageswar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का एक और वीडियो वायरल, कट्टे से फायर करते हुए नजर आया
Bageswar Dham News: वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक शादी का है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने बवाल किया था.

Dhirendra Shashtri Brother: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम महाराज यानी धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. अब धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग भी विवादों में फंस गए हैं. शालिग्राम गर्ग का एक नया वीडियो सामने आ चुका है. इस वीडियो में वह कट्टे से फायर करते हुए नजर आ रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, उसमें वह कट्टा लहराते हुए दिख रहा था. इस मामले में मामला भी दर्ज हो चुका है.
धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम का ये वीडियो एक शादी का बताया जा रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. शालिग्राम गर्ग पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
#Crime
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) February 19, 2023
Shaligram Garg (23) brother of Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham, accused of assaulting a Dalit family in a marriage ceremony on Feb 11.
He was waving guns & smoking a cigarette.
SP Sachin Sharma said that a team has been formed to look into the matter.
1/2 pic.twitter.com/3TiORjwLwp
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया आई
भाई शालिग्राम के वायरल वीडियो पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के जरिए शालिग्राम जी का विषय हमारे संज्ञान में आया है. हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे."
उन्होंने साफ कहा कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें. इस देश में संविधान है. जो करेगा सो भरेगा."
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो के मुताबिक बीते 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज की शादी थी. इसी शादी समारोह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग भी पहुंचा था. इस दौरान उसकी एक युवक से बहस हो गई थी. इसके बाद वो उस युवक को कट्टा निकालकर धमकाते हुए नजर आ रहा है. पहले वायरल हुए वीडियो में देखा जा रहा है कि वह मुंह में सिगरेट दबाए है और हाथ में कट्टा धामे हुए है. दूसरे वीडियो में वह कट्टे से फायर करता हुआ भी नजर आ रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि शालिग्राम गर्ग ने इस दौरान बीच-बचाव करने वालों के साथ गाली गलौज भी की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























