दिल्ली में ठंड का टूटा रिकॉर्ड! 10 साल में सबसे लंबी और खराब शीतलहर, घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली के पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर विजिबिलिटी सुबह 25 मीटर से भी कम रही. आज शीतलहर और कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड अब लोगों को डराने लगी है. सुबह और शाम के वक्त गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है. यहां अब ठंड से सभी रिकॉर्ड एकाएक टूट रहे हैं. सोमवार (9 जनवरी) को लगातार पांचवे दिन दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave in Delhi) दर्ज की गई है. लोगों को 10 साल में सबसे लंबी और खराब शीतलहर का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.
पिछले एक दशक में यह जनवरी की सबसे लंबी शीतलहर है. इससे पहले जनवरी 2013 में दिल्ली को इतनी लंबी शीतलहर का सामना करना पड़ा था, जब लगातार 5 दिनों तक शीतलहर दर्ज की गई थी. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 13 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को प्रभावित कर सकता है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों अभी भी शीतलहर का सिलसिला जारी है.
दिल्ली में कब होती है शीतलहर की घोषणा
राजधानी में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान सामान्य 4.5 डिग्री या इससे कम होता है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था और 6 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 7 जनवरी को 2.2 डिग्री सेल्सियस और 8 जनवरी को 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस है.
2008 में रिकॉर्ड हुई थी सबसे लंबी शीतलहर
साल 1992 के बाद के आईएमडी डेटा के अनुसार अब तक दिल्ली में शीतलहर के सबसे लंबे आठ दिन दर्ज किए गए हैं, जो साल 2008 में रिकॉर्ड हुए थे. 1997 और 1998 में दिल्ली में 7 शीतलहर के दिन दर्ज किए गए थे. जबकि जनवरी 2003, 2013 और 2021 में ऐसे 5 से 6 दिन दर्ज किए गए थे.
आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
मंगलवार (10 जनवरी) के पूर्वानुमान से पता चलता है कि दिल्ली में घना कोहरा जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 11 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















