चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस
ये लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.

नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी और लू से परेशान दिल्लीवासियों ने शनिवार शाम हुई बारिश से कुछ राहत की सांस ली. बीते करीब पांच दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा करीब 40 डिग्री के आस पास बना हुआ है. हालांकि ये लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.
राजधानी में आज शाम हुई बारिश से पहले कई इलाकों में तेज़ हवाएं चलीं. बादल छाए रहने से गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन जब बारिश हुई तो तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
#WATCH | Rain in parts of Delhi brings relief from soaring temperature; visuals from Connaught Place pic.twitter.com/ItthpREY1I
— ANI (@ANI) July 3, 2021
सुबह भी सुहावना था मौसम
दिल्ली में शनिवार सुबह भी मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत थी और पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने और बादल गरजने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया.
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सिस रहा जो इस मौसम में सामान्य से पांच डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य से एक डिग्री कम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















