दिल्लीः शादी से आनाकानी करने पर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड पर फेंका एसिड
दिल्ली में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड पर एसिड से हमला कर दिया. लड़की का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी नहीं करना चाह रहा था.

नई दिल्लीः दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड पर एसिड से हमला कर दिया. लड़की का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी नहीं करना चाह रहा था. मामला विकासपुरी इलाके का बताया जा रहा है. अहम बात यह है कि जिस समय यह घटना घटी लड़की उसके साथ बाइक पर पीछे बैठी हुई थी.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की विकासपुरी इलाके में एक लड़का-लड़की पर किसी ने एसिड फेंक दिया है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो उसे पता चला कि लड़के के चेहरे गर्दन और छाती पर काफी ज्यादा एसिड गिरा हुआ है जबकि लड़की के हाथ पर एसिड गिरा है.
लड़की ने कबूल किया जुर्म
शुरुआती पूछताछ में लड़का और लड़की दोनों ने पुलिस को बताया की चलती बाइक पर किसी ने उसपर एसिड फेंक दिया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. पुलिस ने कड़ाई से जब पूछताछ की तो लड़की ने सारे राज उगल दिए.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान लड़की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस दौरान लड़की ने पुलिस को बताया कि वो लड़के से पिछले तीन साल से प्यार करती थी पर शादी करने को लेकर लगातार आनाकानी कर रहा था. लड़के के आनाकानी से नाराज लड़की ने उस पर एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में सांसद के रूप में ली शपथ, लगे मोदी-मोदी के नारे
Source: IOCL























