एक्सप्लोरर
एक्साइज ड्यूटी से राजस्व बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने गठित की 3 सदस्यों की कमेटी, इन बिंदुओं पर देगी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार के अनुसार कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर पड़ा है. ये इंडस्ट्री दिल्ली में करीब आठ फीसदी नौकरियां पैदा करती हैं.

(फोटो- ANI)
नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश करते हुए दिल्ली सरकार ने एक्साइज ड्यूटी से रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समिति शराब के मूल्य निर्धारण तंत्र को सरल बनाने और शराब के व्यापार में एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी और चोरी की जांच भी करेगी. एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव पर भी कमेटी रिपोर्ट देगी, जिससे दिल्ली में रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए कारोबार करने में आसानी होगी और कोरोना महामारी के कारण गई नौकरियां मिलने में मदद मिलेगी. इसके लिए इस इंडस्ट्री से जुड़े संगठन और लोगों से भी राय भी ली जाएगी. आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति में डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) संदीप मिश्रा और एडिशनल कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी सदस्य बनाए गए हैं. कमिटी अपनी रिपोर्ट आगामी 15 दिनों के अंदर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपेगी. समिति इन बिंदुओं पर देगी अपनी रिपोर्ट 1- राज्य उत्पाद शुल्क राजस्व में वृद्धि 2- शराब मूल्य निर्धारण तंत्र को सरल बनाना 3- शराब के कारोबार में गड़बड़ी और चेकिंग को रोकना 4- शराब की आपूर्ति के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करना 5- राष्ट्रीय राजधानी के बदलते स्तर में शराब व्यापार के तरीके को बदलना दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना महामारी का असर सबसे अधिक होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर पड़ा है और इस इंडस्ट्री को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इस इंडस्ट्री में लाखों लोग जॉब करते हैं और यह इंडस्ट्री दिल्ली में करीब 8 फीसदी जॉब पैदा करती है, लेकिन कोरोना के चलते इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. लोगों की नौकरियां जाने के साथ ही दिल्ली सरकार को राजस्व भी आना कम हो गया है. दिल्ली में कोरोना के मामले दो लाख के पार, पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए केस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















