राजधानी दिल्ली को मिला पहला ‘AC’ बस स्टॉप, जानें किसने और क्यों लगाया?

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाजपत नगर बस स्टैंड इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. एसी बनाने वाली एक जापानी कंपनी डायकिन ने लाजपत नगर के एक बस स्टैंड को एयर कंडीशंड बना दिया है.
लाजपत नगर रिंग रोड पर बने बस स्टैंड को प्लास्टिक की मदद से पूरा कवर किया गया है और अंदर एसी लगा दिया गया है. बस का इंतजार करने के दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
Delhi gets its first ever fully air-conditioned bus stand, in Lajpat Nagar. pic.twitter.com/YdERnXvCvF
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017
दरअसल डायकिन कंपनी ने अपने एसी प्रोडेक्ट के विज्ञापन का ये अनूठा तरीका निकाला है. सोशल मीडिया पर इस बस स्टैंड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बस स्टैंड के टॉप पर कंपनी का प्रचार पोस्टर भी दिख रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























