अगर मेरे जलेबी खाने से प्रदूषण बढ़ा तो मैं हमेशा के लिए जलेबियां छोड़ दूंगा- गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने अब अपने उपर प्रदूषण पर संसदीय स्थाई समिति की बैठक में न पहुंचने को लेकर हो रहे हमलों पर जवाब दिया है.

नई दिल्ली: गौतम गंभीर का प्रदूषण पर संसदीय स्थाई समिति की बैठक में न पहुंचने का मुद्दा गर्माया हुआ है. जहां दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उनपर लगातार हमलावर है तो वहीं अब गंभीर ने इसपर सफाई दी है. क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने ‘लापता’ वाले पोस्टरों से निशाना बनाए जाने के बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर पलटवार किया. आप ने पोस्टरों में कहा था कि सांसद को ‘आखिरी बार इंदौर में जलेबियां खाते हुए देखा गया था.’
गंभीर ने संसद के बाहर सोमवार को कहा, ‘‘अगर मेरे जलेबी खाने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ गया तो मैं हमेशा के लिए जलेबियां खाना छोड़ दूंगा. दिल्ली के सांसद के तौर पर पांच महीने के कार्यकाल में मैंने जो काम किया है वह प्रदूषण के मुद्दे पर मेरी गंभीरता का सबूत है.’’
बैठक की महत्ता को मानते हुए गंभीर ने अपनी अनुपस्थिति का यह कहते हुए बचाव किया कि अनुबंधीय दायित्व के कारण उन्हें भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच कमेंट्री के लिए इंदौर में रहना था. उन्होंने आप पर पलटवार किया और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी से उन पर हमला करने के बजाय प्रदूषण पर लगाम लगाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि उनकी दो छोटी बेटियां हैं और वह इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील हैं.
क्यों हुआ विवाद? दरअसल दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर मसले को लेकर बैठक चल रही थी. उसी समय गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंदौर में जलेबी खा रहे थे. वायरल तस्वीर में गौतम गंभीर एक स्पोर्ट्स एंकर और लक्ष्मण के साथ जलेबी का आनंद लेते हुए नजर आए. बता दें कि इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है, जिसके सिलसिले में गौतम गंभीर वहां पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें कैसे सबसे अलग होगा IPL 2020, क्या-क्या होंगे बदलाव? अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस सियाचिन में बर्फीले तूफान का कहर, बर्फ में दबने से 4 जवानों समेत 6 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















