Dolly Babbar Murder Case: मिड नाईट पार्टी और एक नाकाम आशिक के इंतकाम की खूनी कहानी
Dolly Babbar Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 24 साल की लड़की डॉली बब्बर के कत्ल के मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Dolly Babbar Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 24 साल की लड़की डॉली बब्बर के कत्ल के मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्या को अंजाम अंकित गाबा नाम के एक शख्स ने दिया था. इस हत्या में उसके साथ उसके दो साथी भी शामिल थे. पुलिस की माने तो अंकित ने डॉली की हत्या अपने और उसके पुराने संबंधों को लेकर की. हत्या की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, जिसमें अंकित लड़की पर चाकू से वार करता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, सोमवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली द्वारका इलाके में एक लड़की खून से लथपथ पड़ी है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की तब पुलिस ने देखा कि एक लड़का, लड़की पर चाकू से वार कर रहा है और उसके साथ दो और लड़के भी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली. चाकू मारने वाला शख्स अंकित गाबा था और उसके दोनों साथी हिमांशु और मनीष थे.
मामले को लेकर पुलिस की कई टीमें बनाई गई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी की माने तो जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी पंजाब या हरियाणा भागने की फिराक में थे. दिल्ली में और अलग-अलग इलाकों में तो छापेमारी की गई. साथ ही साथ पुलिस की एक टीम हरियाणा और दूसरी टीम पंजाब की तरफ निकल गई.
भागने की कोशिश में बिल्डिंग से गिरा मुख्य आरोपी
पुलिस की जांच जारी थी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे, तभी पुलिस को जानकारी मिली कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी द्वारका सेक्टर- 23 के एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में है. पुलिस की टीम ने बिल्डिंग के आसपास ट्रैप लगाया और अंकित गाबा को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, इसी कोशिश में वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया और उसकी दोनों टांगें टूट गई. फिलहाल अंकित गाबा का इलाज चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने दोनों और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद जब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई, तो पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि जिस लड़की डॉली बब्बर की हत्या हुई है वो तीनों आरोपियों को पहले से जानती थी. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पार्टी कर रहे थे. लड़की भी उसी पार्टी में अपनी मर्जी से शामिल हुई थी, लेकिन तभी पार्टी के दौरान अंकित गाबा और डॉली बब्बर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद सभी नीचे आ गए और अंकित ने अपने स्कूटर से चाकू निकालकर डॉली पर एक के बाद एक कई वार किए और वह अपने दोनों साथियों के साथ फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, सभी पहले आनंद विहार गए. उसके बाद आईएसबीटी और फिर वहां से बस पकड़ कर चंडीगढ़ निकल गए. जब वहां पर छिपने की कोई जगह नहीं मिली, तो तीनों दिल्ली वापस आ गए. पुलिस की माने तो दोनों के बीच झगड़ा पुराने संबंधों को लेकर हुआ. हालांकि, डॉली के परिवार का कहना है कि वो एक बर्थडे पार्टी में गई थी और अंकित को वो नहीं जानती थी, लेकिन हिमांशु और मनीष को वो जानती थी, दोनों उसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे, जिसमें डॉली करती थी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा है कि अंकित और डॉली के बीच में पहले कुछ संबंध थे, जिसके बाद इनकी कहासुनी हुई. इस जानकारी को पुलिस वेरिफाई कर रही है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 4 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी
Facebook Fined: UK ने फेसबुक पर लगाया 50 मिलियन यूरो से ज्यादा का जुर्माना, जानें क्या है मामला