दिल्ली: सोमवार को विधानसभा में बुलाया जाएगा विशेष सत्र, केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर होगी चर्चा
सोमवार को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में CM केजरीवाल पर हमले को लेकर चर्चा होगी.साथ ही दिल्ली में भारी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दों पर चर्चा होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली सोमवार को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में CM केजरीवाल पर हमले को लेकर चर्चा होगी.साथ ही दिल्ली में भारी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं आज कैबिनेट की मीटिंग में फैसला हुआ है कि 1000 लो फ़्लोर नई बसें लायी जायेंगी ये सभी बस AC वाली होंगी. अगले साल जुलाई से अक्टूबर के बीच ये बसे सड़को पर आ जायेगी.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia says, "A special session of the Assembly will be held on Monday to discuss the attack on the CM & stand of the centre and Delhi police. Besides this issue, the deletion of 30 Lakh voters in Delhi, done by BJP along with EC, will also be discussed." pic.twitter.com/cKPlu2eEjr
— ANI (@ANI) November 22, 2018
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के छात्रों बड़ा तौहफा दिया था. दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के रियायती पास को डीटीसी की एसी बसों में भी लागू कर दिया था. छात्रों का 100 रुपये महीने का रियायती पास अबतक केवल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर एसी बसों और क्लस्टर (नारंगी) बसों में ही चलता था. इससे कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने डीटीसी बस पास बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरु किया था. इस प्रमाली के लागू होने के बाद अब दिल्ली के छात्रो तो बस पास बनवाने के लिए घंटो लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. वह ऑनलाइन आवेदन भर कर पास के पा सकते हैं.
वहीं केजरीवाल पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. हमले में मुख्यमंत्री का चश्मा गिर गया, हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा के तौर पर हुई है.उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) ने सुरक्षा में हुई चूक के लिये दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हमला भाजपा के इशारे पर किया गया है. केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उन्हें खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.
Source: IOCL






















