Delhi Lockdown LIVE: केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटीन हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री
Delhi Coronavirus Lockdown LIVE Updates: देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन का आज पहला दिन है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में बाकी सभी सेवाएं बंद हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी स्टेशन्स के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए हैं. लॉकडाउन के मद्देनज़र दिल्ली में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. दिल्ली में लॉकडाउन से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

Background
Delhi Lockdown LIVE: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बरकरार है. राजधानी दिल्ली में कल रात से लॉकडाउन जारी है. ये लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. फिलहाल दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सुविधाएं लगभग बंद हैं. दिल्ली पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है. पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. वहीं दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी स्टेशन्स के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए हैं. दिल्ली में लॉकडाउन से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
दिल्ली में एक दिन में कोरोना से रिकार्ड मौत
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई, जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है. शहर में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है. रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी.
दिल्ली में बेड्स की किल्लत के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, ‘’अक्षरधाम के पास कॉमनवेल्थ विलेज में दिल्ली सरकार ने अस्थायी कोरोना अस्पताल बनाया है. ये 436 बेड के साथ चालू है.’’ सिसोदिया ने कहा, ‘’यह सुविधा सभी के लिए खुली है और मुफ्त है. यह दिल्ली सरकार और 'डॉक्टर्स फॉर यू' की एक संयुक्त पहल है.’’
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल की पत्नी कोरोना संक्रमित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं.
2,700 बेड और जुड़ने वाले हैं- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है अगले 4-5 दिन में 2,700 बेड और जुड़ने वाले हैं. कोरोना होते ही अस्पताल न भागें. होम आइसोलेशन में ही रहें. मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी अस्पताल ऐप पर ठीक जानकारी नहीं देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















