दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 4.5 डिग्री पर पहुंचा पारा, स्कूलों में छुट्टी बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दिल्ली में पारा 4.5 डिग्री तक पहुंच गया. पारा लुढ़क के कारण दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों को जाड़े की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी तक करने का निर्देश दिया है और कहा है कि निजी स्कूल अपने आकलन के मुताबिक कार्रवाई करें.
एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की तरफ से संचालित स्कूलों को खुद से निर्णय करने को कहा गया है. जहां एलकोहोन इंटरनेशनल जैसे कुछ निजी स्कूल जाड़े की छुट्टी बढ़ा रहे हैं, वहीं इनमें से कुछ ने जो पहले ही अपने स्कूल खोल चुके हैं, प्राथमिक कक्षाएं निलंबित कर रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक सकरुलर में कहा गया, ‘‘ मौजूदा ठंड की स्थितियों और मौसम विभाग की तरफ से आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान और गिरने के अनुमान को देखते हुए सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं (केजी से पांचवी) के लिए जाड़े की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी करने का निर्णय किया गया है.’’
कोहरे से रेल यातायात पर पड़ा असर
कोहरे से रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. कोहरी की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 2 ट्रेनें रद्द और 25 ट्रेनें लेट हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए 8 ट्रेनों का वक्त भी बदल दिया गया है.
Delhi: 25 trains delayed,8 rescheduled and 2 cancelled #fog pic.twitter.com/AHuoMD83XR
— ANI (@ANI_news) January 13, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















