शाहरुख का सामना करने वाले दीपक दहिया बोले- वह गलत राह नहीं पकड़ता तो अच्छा कैरियर बना सकता था
दिल्ली हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर बोलते हुए दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया ने कहा कि अघर गलत राह नहीं चुनता तो शाहरूख अच्छा कैरियर बना सकता था.

नई दिल्लीः दिल्ली के मौजपुर में जिस दिन दंगों की शुरुआत हुई उस दिन दो नाम काफी चर्चा में आए थे. पहला नाम शाहरूख का था, जो लोगों पर गोलियां चला रहा था. जबकि दूसरा नाम था दिल्ली पुलिस के जांबाज हवलदार दीपक दहिया का था. दीपक दहिया ने अपने बुलन्द हौसले और हिम्मत की वजह से अकेले ही शाहरुख का सामना करते हुए उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया था. शाहरुख को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दीपक दहिया को उसकी गिरफ्तारी के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि शाहरुख गलत लोगों के कहने पर दिशा से भटक गया. अगर वह सही दिशा में रहता तो अच्छा कैरियर बना सकता था.
दीपक दहिया ने कहा कि शाहरुख की उम्र अभी ज्यादा नहीं है. उसकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी है लेकिन उसने इस कदर दंगे में शामिल होकर गोली चलाकर अपना कैरियर बर्बाद कर लिया है. अगर वह अपना ध्यान कैरियर पर लगाता तो जरूर कुछ अच्छा बन सकता था.
कैसे याद करते हैं 23 फरवरी की घटना को?
दीपक दहिया बताते हैं कि उनकी ड्यूटी मौजपुर चौक पर लगी हुई थी. वह सड़क की दूसरी तरफ थे. उनके हाथ में लाठी थी और उन्होंने बॉडी गार्ड पहना हुआ था. अचानक से एक युवक गोलियां चलाता हुआ सामने से आया. अगर उसे रोका नहीं जाता तो गोली किसी को भी लग सकती थी. दीपक ने बताया कि उसे देखकर वह तुरंत आगे बढ़े. उनके दिमाग में बस यही चल रहा था कि उसका ध्यान अपनी तरफ खींचना है. इसलिए उन्होंने उसे आवाज लगाई और उसकी तरफ बढ़ गया. दीपक का कहना है कि मैने उसे गोली चलाने से मना किया. उसने मुझे भी धमकाया लेकिन मैंने उससे कहा कि वापस लौट जा नहीं तो किसी को भी गोली लगी तो तेरी भी वही दशा होगी. जिस पर वह वापस लौट गया.
दीपक का कहना है कि जब हम दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग ले रहे होते हैं तो हमें यह बताया जाता है कि कैसे ऐसी परिस्थिति पर काबू पाना है. वही ट्रेनिंग दिल्ली हिंसा के दौरान मेरे भी काम आयी. दीपक दहिया ने हाल ही में डिपार्टमेंट में होने वाला बी1 का टेस्ट पास किया है. इसके बाद वह सिपाही से हवालदार बने हैं. इन दिनों दीपक की ट्रेनिंग चल रही है. 23 फरवरी को भी वह वज़ीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से आये थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























