असमः जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की मौत, जांच के आदेश दिए गए
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पचास से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

नई दिल्लीः असम के गोलाघाट जिले के एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद सात महिलाओं सहित कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पचास से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
भाजपा विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने बृहस्पतिवार को शराब पी थी और शराब को एक ही दुकानदार से खरीदा गया था. ये लोग सालीमीरा चाय बागान में काम करते थे. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Assam state excise department PRO Sailen Pandey on deaths after consumption of illicit liquor in Golaghat:Excise minister Parimal Suklabaidya has asked a 4-member team to rush to the area & initiate an inquiry. Minister asked the probe committee to submit its report within 3 days https://t.co/7KpodQgXH6
— ANI (@ANI) February 22, 2019
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. घटना को लेकर जिले के दो आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार रात को 12 लोगों को गोलाघाट सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बृहस्पतिवार रात को ही बाद में तीन अन्य लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों की मौत शुक्रवार को हुई. अधिकारियों ने बताया कि 23 लोगों की मौत गोलाघाट सिविल अस्पताल में, जबकि सात लोगों की मौत जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.
गोलाघाट सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने कहा कि देशी जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुईं और अस्पताल लाये गये ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर थी. मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने अपर असम मंडल आयुक्त जूली सोनोवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
सोनोवाल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक मृणाल सैकिया को घटनास्थल का दौरा करने को कहा है. असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्ल वैद्य ने विभाग के अधिकारियों की एक टीम को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग की है और मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया है.
पुलवामा हमला: दिल्ली पुलिस ने शहीदों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया
पीएम मोदी कल देश की सबसे लंबी LPG पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे
CBI ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, देश छोड़कर नहीं जा पाएंगी
कांग्रेस ने किया दावाः सत्ता में आए तो राम मंदिर बनाने की होगी कोशिश
Source: IOCL























