जम्मू कश्मीर में शाम 7 बजे से कर्फ्यू लागू, सोमवार सुबह तक रहेगी सख्ती
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के प्रशासन ने गुरुवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक करोना कर्फ्यू लगा दिया है. गुरुवार शाम 7 बजे पूरे प्रदेश में पुलिस ने सख्ती से यह कर्फ्यू लागू करवाया.

जम्मू: जम्मू और कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के प्रशासन ने गुरुवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक करोना कर्फ्यू लगा दिया है. गुरुवार शाम 7 बजे पूरे प्रदेश में पुलिस ने सख्ती से यह कर्फ्यू लागू करवाया. राज्य में कर्फ्यू गुरुवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह तक लागू होगा. प्रदेश सरकार ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा कि कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी और जरूरी सेवाओ को थोड़ी छूट मिलेगी.
जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में केमिस्ट शॉप, डायग्नोस्टिक सेंटर, दवाई की दुकानें, एलपीजी और पेट्रोल पंप, कृषि से संबंधित दुकाने, पशु चारा बेचने वाली दुकानें, एटीएम और कैश वैन, होम डिलीवरी सर्विसेज, सभी औद्योगिक संस्थान, सभी कंस्ट्रक्शन का काम, आवश्यक वस्तु की आवाजाही जारी रहेगी.
इसके साथ ही इस कर्फ्यू के दौरान रोजाना सुबह 6 बजे से 10 बजे तक करियाना की दुकानों, दूध और डेरी पदार्थ, मंडियां, दुकाने, फल और सब्जी बेचने वाले ठेले और मीट की दुकानें भी खुली रहेगी. कर्फ्यू के दौरान कोरोना टीकाकरण भी जारी रहेगा. कर्फ्यू को लागू करने के लिए गुरुवार शाम 7 बजे ही पुलिस ने जम्मू की सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने न केवल सभी दुकानों को बंद करवाया गया बल्कि यातायात की आवाजाही को भी रोक दिया गया.
पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर घरों से बेवजह निकल रहे के बाहर आने पर भी पाबंदी लगा दी.
ये भी पढ़ें
बार-बार गर्म पानी पीने से भी हो सकती है दिक्कत, ये हैं 5 बड़े नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















