कांग्रेस में BJP के स्लीपर सेल हैं शशि थरूर! राहुल गांधी का जिक्र कर इस नेता ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी नेतृत्व को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता अटल है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई मौकों पर खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं और भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर दुनिया को संदेश देने के लिए विदेश जा रहे डेलिगेशन के प्रमुख भी हैं. ऐसे में कांग्रेस इससे असहज दिख रही हैं. वहीं इस मामले पर सीपीआई नेता का बड़ा बयान सामने आया है.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) केरल ईकाई के सचिव बिनॉय विश्वम ने रविवार (18 मई, 2025) को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि थरूर कांग्रेस के अंदर सक्रिय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कथित स्लीपिंग सेल में अपनी जगह तलाश रहे हैं.
'शशि थरूर स्लीपिंग सेल में अपनी जगह तलाश रहे हैं'
सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में थरूर की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पार्टी के लाभ की तलाश कर रही है. उन्होंंने आगे कहा कि कांग्रेस के अंदर बीजेपी के स्लीपिंग सेल के बारे में राहुल गांधी की चिंता इतनी आसान नहीं है, क्योंकि ऐसा लगता है कि शशि थरूर उसी सेल में अपनी जगह तलाश रहे हैं.
सीपीआई नेता ने कहा कि बीजेपी जानती है कि ऐसे तत्वों का कैसे इस्तेमाल किया जाए. उनके लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी पार्टी के लाभ की तलाश है. केंद्र सरकार ने 17 मई को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के लिए विदेश जा रहे 7 प्रतिनिधिमंडलों में एक के नेतृत्व का जिम्मा शशि थरूर को सौंपा हैं.
जयराम रमेश ने की सरकार की आलोचना
शशि थरूर ने कहा कि वो सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी नेतृत्व को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता अटल है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनकी पार्टी द्वारा चुने गए सभी नामों को स्वीकार नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि यह सरकार की ओर से बेईमानी की गई है.
ये भी पढ़ें:
'मुसलमानों के लिए RSS प्रमुख के...', मोहन भागवत पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















