महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 42582 नए केस, 54535 लोग हुए ठीक
कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदी को एक जून तक बढ़ाने का एलान किया. राज्य में पिछले 24 घंटे में 42582 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

मुंबई: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. रात के करीब आठ बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42582 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 850 मरीजों की जान चली गई. इतने ही समय में 54,535 मरीज ठीक हुए हैं.
इस समय राज्य में 5,33,294 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 52,69,292 लोग संक्रमित हुए हैं और 78,857 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले कुछ दिनों के आंकड़े
बुधवार को 46,781 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 816 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 40,956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 793 मरीजों की मौत हो गई.
सोमवार को 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 549 मरीजों की मौत हो गई.
रविवार को 48,401 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 572 मरीजों की मौत हो गई.
शनिवार को 53,605 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 864 मरीजों की मौत हो गई.
शुक्रवार को 54,022 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 898 मरीजों की मौत हो गई.
लॉकडाउन जैसी पाबंदियां एक जून तक बढ़ाई गई
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बृहस्तपिवार को एक जून तक बढ़ा दी. आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो.
बता दें कि राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पांच अप्रैल को लागू की गई थी. इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को कड़ा कर दिया गया था और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी.
महाराष्ट्र के मंत्री ने पूछा- फ्रांस के दूतावास ने मॉडर्ना की वैक्सीन खरीदी, ये कैसे हुआ?
Source: IOCL






















