Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 850 नए केस दर्ज, 555 लोगों की मौत
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है.

Coronavirus Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है. बड़ी बात यह है कि केरल में कल कोरोना के 6,674 मामले सामने आए हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 63 हजार 245 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 36 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 308 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 63 हजार 245 हो गई है.
WHO की ओर से टीकों को मान्यता मिलने के मामले में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कू किया. उन्होंने कहा, ''देश के नाम एक और उपलब्धि. भारत एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्वस्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है. अब तक 96 देश भारत के दो टीकों को मान्यता दे चुके हैं जबकि WHO ने अब तक 8 टीकों को आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दी है जिसमें से 2 भारतीय है.
देश में 3,38,00,925 लोग ठीक हुए
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 111 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 58 लाख 42 हजार 530 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 111 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 डोज़ दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
EXCLUSIVE: किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, कहा- हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा
Punjab Government: पंजाब सरकार गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को देगी 2-2 लाख की मदद, दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी गिरफ्तारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























