जम्मू: कोरोना वायरस का नाम लेकर जबरन घर में घुस कर थूक रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 15 नए मामले सामने आये जिनमें से 6 मामले जम्मू संभाग से रिपोर्ट किये गए. कोरोना के लगतार फैलते संक्रमण से जम्मू शहर को बचाने के लिए जम्मू नगर निगम ने मंगलवार को शहर ने व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया.

जम्मू: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार, प्रशासन और पुलिस लगतार काम कर रही है, वहीं कुछ लोग समाज में इस संक्रमण का भय फ़ैलाने में लगे हैं. जम्मू पुलिस ने शहर के एक इलाके में लोगों के घरों में जबरन घुस कर थूक रहे एक शख्स को क्वॉरन्टीन केंद्र भेज दिया है.
मामला सोमवार शाम का है जब जम्मू शहर के पलौड़ा क्षेत्र में लोगों के घरों में जबरन घुस कर थूक रहे एक शख्स ने दहशत फैला दी. इस व्यक्ति की हरकत से घबराए लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को फ़ोन किया, जिसके बाद प्रशासन, पुलिस और स्वस्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में पहुंच कर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स को पुलिस ने क्वॉरन्टीन केंद्र भेजा दिया है जहां उसकी जांच की गयी.
जम्मू पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान कश्मीर के बशीर अहमद खान के रूप में हुई है. वो ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत है और इन दिनों सचिवालय में तैनात है. जम्मू पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स को क्वॉरन्टीन के लिए भेज दिया गया है जहां उसकी स्वास्थ्य जांच होगी जिसके बाद ही पूछताछ में यह साफ़ होगा कि उसने यह हरकत क्यों की.
पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया शख्स जिस तरह से लोगों के घरो में जबरन घुस कर थूक रहा था ऐसे के उसकी मनरोगी जांच भी करवाई जाएगी. इस शख्स की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा.
कोरोना संक्रमण: जम्मू नगर निगम ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान जम्मू: लॉकडाउन में एंबुलेंस से लेकर आ रहे थे नशे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















