Corona 2nd Wave LIVE: तंबाकू और सिगरेट पीने वालों को कोरोना से मौत का खतरा ज्यादा- स्वास्थ्य मंत्री
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
Background
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. एक समय रोजाना बढ़ने वाले नए मामलों की संख्या 4 लाख तक पहुंच गई थी, अब हर दिन करीब डेढ़ लाख बढ़ रहे हैं. हालांकि मौत की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है. देश में पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर आठ प्रतिशत पर आ गया है जिसे लगाातार और नीचे लाने के प्रयास जारी हैं.
कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर दूसरे देशों से भारत की तुलना करें तो इस कुल मरीजों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है. अमेरिका में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34,043,068 है तो वहीं भारत में 28047534 लोग अब तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं. भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 16,515,120 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली में आज से अनलॉक प्रक्रिया शुरू
दिल्ली में आज यानी सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई. अनलॉक की प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को ही इजाजत दी गई है. हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी. गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा. फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी है. कर्मचारियों और मजदूरों के लिए उनके एंप्लॉयर, कॉन्ट्रैक्टर, मालिकों को ई पास के लिए अप्लाई करना होगा.
यूपी लॉकडाउन में ढील
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव मामले होंगे, यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से उन 55 जिलों को राहत दी गई है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. 20 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी. ये जिले लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनोर और देवरिया हैं.
ये भी पढ़ें-
Explainer: मॉनसून के आगमन में देरी, जानिए भारत के लिए बारिश के मौसम का महत्व
Petrol Diesel Price: कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, जानें आज का रेट
सुप्रीम कोर्ट में सरकार का दावा- साल 2021 तक सभी 18+ का होगा टीकाकरण
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि 2021 के अंत तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा. सरकार ने कोर्ट को ये भी बताया कि जनवरी से अब तक 5 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज मिल सकी है. हालांकि, कई एक्सपर्ट का दावा है कि अब तक की जो रफ्तार है उसके हिसाब से इस साल के आखिर तक 35 से 40 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन दी जा सकेगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मारे गए पत्रकारों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख
छत्तीसगढ़ की सरकार कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को पांच लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही कोरोना होने के बाद अस्पताल में इलाज करवाने का खर्च भी राज्य सरकार देगी.
Source: IOCL





















