दिल्ली में 1 फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, अब तक 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने दी वायरस को मात
दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक छह लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1585 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना मौजूदा संक्रमण दर 0.99 फीसदी हो गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना को लेकर बड़ी राहत की खबर है. दिल्ली में पहली बार कोरोना की संक्रमण डर एक फीसदी से नीचे आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की मौजूदा संक्रमण दर 0.99 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना की रिकवरी दर भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. कोरोना की रिकवरी दर 97.03 फीसदी पर पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 1.29 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है.
दिल्ली में चार महीने बाद लगातार तीसरे दिन 1 हजार से कम कोरोना के नये केस सामने आये हैं. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 871 नये केस दर्ज किए गए जिसकर बाद कुल मामलों की संख्या 6,19,618 पर पहुंच गई है.
दिल्ली में अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घन्टे में कोरोना से 1,585 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 6,01,268 पर पहुंच गया है. बीते 24 घन्टे में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हुई है जो कि 4 सितम्बर के बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है. 4 सितम्बर को एक दिन में 13 मौत हुई थी. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,347 हो गया है.
पिछले 24 घन्टे में कुल 87,861 टेस्ट किए गए हैं. इनमे से आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट की संख्या 45,816 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 42,045 है. दिल्ली में कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 80,33,054 हो गया है. कोरोना की मृत्यु दर 1.67 फीसदी है. कुल कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5,501 है. सक्रिय मरीजों की संख्या 8,003 पर पहुंच गई है और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 4155 हो गई है.
COVID 19: दिल्ली के अस्पताल पहुंचा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























