Coronavirus LIVE Updates: हैदराबाद की मक्का मस्जिद में नमाज के लिए जुटी भारी भीड़
Coronavirus India Live Updates: कोरोना वायरस के रोज रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा है. आज ऑक्सीजन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की खबर

Background
Coronavirus India Live Updates आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है.
Lady Hardinge Medical College Oxygen Supply: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को मिल रही ऑक्सीजन
मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एन.एन. माथुर ने कहा- हमारे पास सुचेता कृपलानी और कलावती सरन अस्पताल है. रूस, अबू धाबी, अमेरिका, फ्रांस, आयरलैंड, रोमानिया, यूनाइटेड किंगडम से हमारे पास मेडिकल उपकरण आए हैं. हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी आए हैं. इससे हमें राहत मिली है.
Delhi CM अरविंद केजरीवाल केजरीवाल करेंगे बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे
Source: IOCL























