डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का इंश्योरेंस देगी गोवा सरकार, 20% बेसिक सैलरी भी बढ़ाने का आदेश
गोवा सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है.कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में स्वास्थ्य, सुरक्षा और सफाई कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं.

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वारियर्स के लिए इंश्योरेंस समेत बेसिक सैलरी में इजाफा करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों को 50 लाख का सुरक्षा बीमा और उनकी बेसिक सैलरी में 20 फ़ीसदी का इजाफा करने की घोषणा की है.
दरअसल, कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में स्वास्थ्य, सुरक्षा और सफाई कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं. अस्पताल से लेकर सड़क तक लॉकडाउन और मरीजों को स्वस्थ करने की लड़ाई लड़ी जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े लोगों की भी जान खतरे में है. देश के कई हिस्सों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार ने सकारात्मक पहल की है.
सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा किया है कि कोरोना से लड़ी जा रही जंग में जो जो लोग दिन रात जुटे हुए हैं. खासकर स्वास्थ्य, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था से जुड़े हर व्यक्ति का 50 लाख तक का सुरक्षा बीमा किया जाएगा. साथ ही उनकी बेसिक सैलरी में भी 20 फ़ीसदी का इजाफा किया जाएगा.
We have taken some important decisions today.
₹50 Lac insurance cover & 20 % rise in salaries for all staff working closely with #COVID19 facilities. Community survey of #COVID19 covering 100% houses to be conducted within 3 days beginning on 13 Apr 2020 — Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) April 6, 2020
सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उसके बाद से प्रमोद सावंत की लोगों ने तारीफ करते हुए टि्वटर हैंडल पर जवाब दिया और उनके फैसले को सराहा.
यह भी पढ़ें-
सरकार का बड़ा फ़ैसला- तब्लीगी ज़मात से जुड़े 1750 विदेशियों को किया ब्लैक लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























