सरकार का बड़ा फ़ैसला- तब्लीगी ज़मात से जुड़े 1750 विदेशियों को किया ब्लैक लिस्ट
तब्लीगी जमात और उनके सम्पर्क में आने वाले क़रीब 25,500 लोगों को अबतक क्वारन्टीन में रखा जा चुका है.कोरोना से संक्रमित देश भर के कुल लोगों में से 1445 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं.

नई दिल्ली: तब्लीगी जमात की घटना सामने आने के बाद से ही इससे जुड़े लोगों की जांच की जा रही है और संदिग्ध मामलों में कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए मोदी सरकार ने तब्लीगी ज़मात से जुड़े 2083 विदेशी लोगों में से 1750 को ब्लैक लिस्ट करने का फ़ैसला किया है. इसके साथ ही तब्लीगी जमात और उनके सम्पर्क में आने वाले क़रीब 25,500 लोगों को अबतक क्वारन्टीन में रखा जा चुका है.
सोमवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना से संक्रमित देश भर के कुल लोगों में से 1445 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं जो कुल मरीजों का 35 फ़ीसदी है. वहीं इस महामारी से अबतक तब्लीगी जमात के 10 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है.
संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार
वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या सोमवार को 4000 का आंकड़ा पार गई. ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ संक्रमित लोगों की संख्या 4281 तक पहुंच गई है. इनमें 111 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि 318 मरीज़ बीमारी से ठीक होकर बाहर आ चुके हैं. इस तरह एक दिन में 693 नए लोगों में संक्रमण का ख़ुलासा हुआ जो एक दिन में अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर दोहराया कि देश में महामारी अभी भी स्थानीय संक्रमण के स्तर पर ही है न कि सामाजिक संक्रमण के स्तर पर.
संक्रमण कम लेकिन बुज़ुर्गों की मृत्यु दर ज़्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमित मरीज़ों और मौतों से जुड़ा जो आंकड़ा पेश किया है उसमें कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. इसके मुताबिक़ जहां इस बीमारी से संक्रमित होने वाले 60 साल से ऊपर के केवल 19 फ़ीसदी लोग हैं, जबकि मौतों के मामले में ऐसे लोगों की संख्या 63 फ़ीसदी है. वहीं कुल मौतों में 73 फ़ीसदी जहां पुरुष हैं वहीं 27 फ़ीसदी संख्या महिलाओं की है.
Source: IOCL























