इटली से भारत आए 15 सैलानियों में कोरोना पॉजिटिव, सभी को ITBP कैंप में भेजा गया
दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.पुराने छह मामलों को मिलाकर भारत में अबतक कोरोना वायरस के 21 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.

नई दिल्ली: खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर बेहद ही चिंताजनक खबर आई है. इटली से जो 21 टूरिस्ट आए थे उसमें से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें itbp के छावा कैंप में आइसोलेशन में रखा गया है. पुराने छह मामलों को मिलाकर भारत में अबतक कोरोना वायरस के 21 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
बता दें कि भारत में पहले ही कोरोना वायरस के कुल 6 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा 3 केरल में हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि वो मरीज इस संक्रमण से उबर आए हैं. दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में जो केस सामने आए हैं, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. आगरा में कल जो छह लोगों के वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आ रही थी, उनकी जांच जारी है. उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 90,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. चीन में सबसे ज्यादा 2,943 लोगों की मौत हुई है. भारत सरकार ने भी संक्रमण की पहचान और जांच की कोशिशें तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें-
गुरुग्राम में एमपी की राजनीति का मिडनाइट ड्रामा, कांग्रेस का दावा- बीजेपी ने जबरन कैद किए विधायक
पीएम मोदी से कांग्रेस ने कहा- उन्नाव रेप पीड़िता को सौंप दीजिए सोशल मीडिया अकाउंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















