कोरोना वैक्सीनेशनः देश में आज लगे 3.89 करोड़ से ज्यादा डोज
देश में आज 3.89 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार शाम 7 बजे तक कुल 3,89,20,259 वैक्सीन खुराक दी गई है.

नई दिल्लीः देशव्यापी कोविड टीकाकरण के 62वें दिन शाम 7 बजे तक कुल 17,83,303 वैक्सीन खुराक दी गई. जिसमें से 14,83,156 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 3,00,147 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी गई. गुरुवार को 49,750 हैल्थकेयर और 94,375 फ्रंटलाइन वर्करों को पहला डोज दिया गया. वहीं 59,487 हैल्थकेयर वर्कर और 2,40,660 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई. इनके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 10,68,492 लाभर्तियों और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 2,70,539 लाभर्तियों को टीके की पहली खुराक दी गई.
इनमें 76,19,786 हैल्थकेयर और 78,11,126 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक दी गई और 46,92,962 हैल्थकेयर और 21,50,198 फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इनके अलावा 1,39,18,245 लाभार्थी जो 60 से ज्यादा उम्र के है और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 27,27,942 लाभार्थीयों को अब तक कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.
देश मे कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत मे पिछले 24 घंटो में 35,871 नए मामले सामने आए है और 172 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है. भारत मे अब तक कुल 1,14,74,605 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिसमे से 1,10,63,025 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है और 1,59,216 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















