कोरोना संकट: 19 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट बढ़कर 67.19 फीसदी हुआ
भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 51,706 मरीज ठीक हुए हैं.

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 857 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19,08,254 हो गई. वहीं 39,795 मरीजों की मौत हो गई. 188 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख हो गई.
अब देश में 5,86,244 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 12,82,215 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 67.19% हो गई है.
भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 51,706 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 14 दिनों से लगातार संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक:-
1- 23 जुलाई तक भारत में 7,82,607 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 63.18% था.
2- 27 जुलाई तक भारत में 9,17,568 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 63.92% पर पहुंचा.
3- 31 जुलाई तक भारत में 10,57,805 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 64.54% था.
4- 5 अगस्त को संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12,82,215 हो गई और रिकवरी रेट बढ़कर 67.19% हो गया.
पिछले 14 दिनों में 4,99,608 मरीज देशभर में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस और ठीक हो चुके मरीजों के बीच 6,95,971 का अंतर हो गया है. इसके साथ ही भारत में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.09% हो गई है. मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
4 अगस्त तक भारत में अब तक 2,14,84,402 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, वहीं 4 अगस्त को एक दिन में 6,19,652 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें.
तमिलनाडु: DMK ने विधायक केके सेल्वम को पार्टी से निलंबित किया, BJP दफ्तर का किया था दौरा
VHP के कार्यक्रम में शामिल हुईं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, कहा- 500 वर्षों का इंतजार आज पूरा हुआ
Source: IOCL























