महाराष्ट्र: अमरावती मंडल में मार्च-मई के दौरान 206 किसानों ने की आत्महत्या
मार्च से मई के बीच हुई आत्महत्याओं में से आधी सिर्फ मई में हुईं. अमरावती मंडल आयुक्तालय ने बताया कि 2017 से 2019 तक 3,171 किसानों ने आत्महत्या की हैं.

नागपुरः कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के अमरावती मंडल में मार्च से मई के बीच कम से कम 206 किसानों ने आत्महत्या की. आरटीआई के जरिये पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी मिली है.इनमें से आधी आत्महत्याएं सिर्फ मई में हुईं.
2017 से 2019 के बीच अमरावती में 3,171 किसानों ने की आत्महत्या
आरटीआई कार्यकर्ता अभय कोलारकर द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में अमरावती मंडल आयुक्तालय ने बताया कि 2017 से 2019 तक 3,171 किसानों ने आत्महत्या की हैं. कार्यकर्ता ने जनवरी 2017 से मई 2020 तक मंडल में किसानों की आत्महत्याओं और मृतकों के परिजनों को प्राप्त वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी मांगी थी.
2019 में राज्य में 2532 किसानों की आत्महत्या
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर आंकड़े चौकाने वाले आते रहे हैं. नवंबर 2019 में राज्य में चली राजनीतिक उठापटक के बीच बेमौसम बारिश हुई, बारिश ने खेतों में खड़ी कपास तो खराब की ही, साथ ही साथ कर्ज में किसानों की कमर भी तोड़ दी.
अकेले नवंबर 2019 में 300 किसानों ने मौत को गले लगाया. 112 किसानों ने विदर्भ में आत्महत्या की. मराठवाड़ा में 120 किसानों ने आत्महत्या की है. 2019 में कुल 2532 किसानों ने आत्महत्या की, 2015 में भी एक महीने में 300 किसानों ने आत्महत्या की थी.
यह भी पढ़ें-
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल
Source: IOCL





















