Congress on PM Modi: 'काला धन लाने पर कुछ किया नहीं, काले कपड़ों को बना रहे मुद्दा'- पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार
Congress On PM Modi: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं.

Congress On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (10 अगस्त) को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. इस बार पीएम मोदी ने कांग्रेस के 5 अगस्त काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन पर कई तरह के तंज किए. तो कांग्रेस ने पीएम मोदी के तंज का तुरंत जवाब दिया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पीएम मोदी के ट्वीट के बाद एक अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट (PM Modi Photo) की, जिसमें पीएम काले कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में पीएम मोदी गंगा में स्नान करने के वक्त हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं.
ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 10, 2022
देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। pic.twitter.com/YZNN8TCrCs
काला धन नहीं ला पाए काले कपड़ों का मुद्दा बना रहे पीएम
दरअसल, कांग्रेस ने पीएम मोदी के उस बयान को लेकर घेरा, जिसमें वह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विदेशों की बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की बात करते थे. कांग्रेस का कहना है कि पीएम काला धन तो ला नहीं पाए, लेकिन काले कपड़ों को लेकर देश में बिना मतलब का मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस मोदी सरकार को काला धन वापस लाने के मुद्दे पर घेरने से कोई मौका छोड़ना चाहती. इस बार जब कांग्रेस ने काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन किया तो बीजेपी ने इस मुद्दा बनाने की कोशिश की.
पीएम मोदी ने काले कपड़ों को लेकर ये ट्वीट
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया और लिखा- हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं.
सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमें कहा, ऐसी हताशा में ये लोग भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा.
5 अगस्त को कांग्रेस ने काले कपड़ों में प्रदर्शन किया था
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अभी हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू (Black Magic) को फैलाने का प्रयास किया गया. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा.' बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने 5 अगस्त दिन शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे जैसे बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें-
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान
Source: IOCL























