एक्सप्लोरर
कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की
कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी. इसमें बोकारो सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है. पहले बोकारो सीट से कांग्रेस ने संजय सिंह को मैदान में उतारा था. अब पार्टी ने संजय सिंह का नाम काटकर उनकी जगह श्वेता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की. यह इस चुनाव के लिए उसके उम्मीदवारों की अंतिम सूची है. पार्टी की ओर से शुक्रवार रात तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. पार्टी ने सिमरिया से योगेंद्र बैठा, बगोदर से वासुदेव वर्मा और बोकारो से श्वेता सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड में कांग्रेस 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में झामुमो और राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है.
बता दें कि राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 नवंबर है. 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. नतीजे 23 दिसबंर को आएंगे. यह भी पढ़ें संजय राउत ने ABP न्यूज़ से कहा- उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए कांग्रेस और एनसीपी की पहली पसंद उद्धव ठाकरेCongress releases list of three candidates for Jharkhand legislative assembly elections. pic.twitter.com/BGXKR7H7fL
— ANI (@ANI) November 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















