राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ की बैठक, बीएसपी से गठबंधन पर हुई बात
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के लोग राज्य में कम से कम दो बार दौरा कर चुके हैं और आगे उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज होगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसमें उम्मीदवारों के चयन और बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर बात हुई. बैठक में मौजूद रहे एक नेता ने बताया कि उम्मीदवारों का जल्द चयन और घोषणा को लेकर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत पर भी चर्चा हुई.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के लोग राज्य में कम से कम दो बार दौरा कर चुके हैं और आगे उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज होगी. बैठक में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और दूसरे वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान, केरल, गोवा और छत्तीसगढ़ की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अनुसंधान विभाग के अध्यक्षों की भी नियुक्तियां की हैं. राजस्थान के लिए ललित मेहरा, केरल के लिए बी एस संधू, गोवा के लिए उल्हास परब और छत्तीसगढ़ के लिए इदरीस गांधी को अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























