Congress MLA Sofia Firdous: कांग्रेस की सोफिया फिरदौस ने रचा इतिहास, जानें ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक चुनने पर क्या कहा?
Sofia Firdous: सोफिया फिरदौस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं. सोफिया ने हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा में बाराबती-कटक विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की.

Congress MLA Sofia Firdous: ओडिशा की बाराबती-कटक विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह ओडिशा के राजनीतिक इतिहास की पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं. सोफिया फिरदौस ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया और उन्होंने खुद को कटक की बेटी बताया.
ओडिशा विधानसभा में चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला प्रतिनिधि बनने के बाद कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं ओडिया और भारतीय हूं. लोगों ने मुझे वोट दिया है क्योंकि मैं कटक की बेटी हूं. यह एक संयोग है कि मैं मुस्लिम हूं और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.''
कौन हैं सोफिया फिरदौस?
दरअसल, सोफिया फिरदौस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं. सोफिया ने हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा में बाराबती-कटक विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के पूर्ण चंद्र महापात्रा को 8,001 वोटों से मात दी है.
VIDEO | “First of all, I am a proud Odia and Indian. People have voted for me as I am a daughter of Cuttack. It is a coincidence that I am Muslim and it had not happened before,” says Congress MLA Sofia Firdous (@sofiafirdous1) after becoming the first Muslim woman representative… pic.twitter.com/IM6P837i60
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2024
कितनी पढ़ लिखी हैं सोफिया फिरदौस
32 वर्षीय सोफिया ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (IIMB) से एक्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया. सोफिया फिरदौस की शादी एक बिजनेसमैन शेख मेराज उल से हुई है.
पहली मुस्लिम विधायक हैं सोफिया
सोफिया फिरदौस ओडिशा विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं. इससे पहले बाराबती-कटक विधानसभा सीट से उनके पिता विधायक थे. हालांकि, उन्हें एक भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई थी. उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया गया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सोफिया फिरदौस पर दांव चला. ओडिशा की पहली मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी ने भी साल 1972 में इसी सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
यह भी पढ़ें- पेशे से इंजीनियर और ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक, जानें कौन हैं सोफिया फिरदौस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















