CEC Gyanesh Kumar: 'वह तो संघी है, कम्यूनल भी है', नए मुख्य चुनाव आयुक्त पर यह क्या बोल गए उदित राज
CEC Gyanesh Kumar: नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि अभी तक चुनाव आयोग का बीजेपीकरण हुआ था लेकिन ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से अब चुनाव आयोग का संघीकरण हो गया है.

CEC Gyanesh Kumar: नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. विपक्षी पार्टीयां इस नियुक्ति पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने इस नियुक्ति को मनमानी और एकतरफा बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है, ऐसे में अभी नियुक्ति नहीं की जानी चाहिए थी. इन सब के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने तो सीधे-सीधे नए मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोपों की बौछार कर दी है. उन्होंने ज्ञानेश कुमार को कम्युनल करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग का अब संघीकरण हो गया है.
उदित राज ने कहा है, 'अभी तक चुनाव आयोग का बीजेपीकरण हुआ था लेकिन ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से अब चुनाव आयोग का संघीकरण हो गया है. ज्ञानेश कुमार संघी हैं और बहुत ही कम्युनल व्यक्ति हैं. अब इस देश में चुनाव का कोई महत्त्व नहीं रह जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'ज्ञानेश कुमार राम मंदिर से जुड़े रहे हैं और उसके ट्रस्ट में भी थे. क्या ऐसी सोच का व्यक्ति कभी सही से चुनाव करा पाएगा? क्या सभी को एक नजरिये से देख पाएगा?'
सोमवार को लगी थी नाम पर मुहर
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक में सोमवार को ज्ञानेश कुमार का नाम CEC के लिए तय हुआ था. इसमें पीएम मोदी के साथ ही अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी थे. राहुल गांधी ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में इस मामले के लंबित होने का हवाला देते हुए बैठक का विरोध किया लेकिन इसके बावजूद ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल कर दिया गया. बाद में कांग्रेस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई थी.
सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए पहले तीन सदस्यीय समिति में देश के प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी होते थे, लेकिन साल 2023 में केंद्र सरकार ने इस मामले में नया कानून पास कर चीफ जस्टिस को समिति से बाहर कर दिया. एक याचिका में इसी कानून को चुनौती दी गई है. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में सुनवाई करनी है. याचिकाकर्ता का कहना है कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए बनी समिति में चीफ जस्टिस को होना ही चाहिए.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















