Mahila Congress New Logo: महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का किया अनावरण
Mahila Congress New Logo: राहुल गांधी ने बुधवार महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह (Logo) और नए झंडे का अनावरण किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Mahila Congress New Logo: ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को इसके नए प्रतीक चिन्ह (Logo) और नए झंडे का अनावरण किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस मौके पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी और महिला कांग्रेस का नया लोगो पोस्ट किया है. इसके साथ ही, उसने कहा कि राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किया. पार्टी के नए प्रतीक चिन्ह के बारे में महिला कांग्रेस ने कहा कि यह मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का संदेश देता है.
ये भी पढ़ें:
श्री @MahilaCongress जी ने महिला कांग्रेस के नया प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किया।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 15, 2021
ये मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का सन्देश देता है। #MahilaCongressFoundationDay pic.twitter.com/mCMNqfNCEM
इस मौके पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा- ”मैं बाकी विचारधारों के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूं, मगर मैं आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता.”
Congress has a different ideology than BJP & RSS. As a Congress worker, I can compromise with other ideologies but not with BJP & RSS' ideology. It's a big question for us that what's the difference b/w (Mahatma) Gandhi's, Congress', Godse's, & Savarkar's ideologies: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ES4G6mvdUc
— ANI (@ANI) September 15, 2021
Firecracker Ban: दिल्ली में इस साल भी नहीं बिकेंगे पटाखे, सरकार ने पूरी तरह लगाया बैन
राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























