Akhilesh Yadav के फोन टैपिंग के आरोपों का प्रियंका गांधी ने किया समर्थन, बोलीं- मेरे केस में भी इन लोगों ने...
Priyanka Gandhi On Phone Tapping: अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों का प्रियंका गांधी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि काम करने की बजाय सरकार कमरे में बैठकर विपक्षी दलों के फोन को टैप कर रही है.

Priyanka Gandhi On Phone Tapping: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों का कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी समर्थन किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि काम करने की बजाय ये सरकार कमरे में बैठकर विपक्षी दलों के फोन को टैप कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को यह सरकार सता रही है.
रायबरेली में प्रियंका गांधी से अखिलेश यादव की ओर से योगी सरकार पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया गया, जिस पर प्रियंका गांधी ने कहा, "अखिलेश के केस की डिटेल नहीं पता मुझे, लेकिन यह पता है कि जहां चुनाव होते हैं, वहां केंद्र सरकार एजेंसियों के जरिए किसी न किसी को परेशान करती है. क्योंकि मेरे केस में भी इन लोगों ने किया है."
अखिलेश ने क्या आरोप लगाए हैं ?
अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फोन टैपिंग का बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि आईएएस (IAS) मतलब इन्विज़िबल आफ्टर सरकार होता है. यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. अखिलेश ने इस दौरान दावा किया कि जहां जहां चुनाव होते हैं, वहां के नेताओं के फोन टैप किये जाते हैं.
महिलाओं को लेकर कही ये बात
रायबरेली में प्रियंका गांधी ने सांप्रदायिकता और जातिवाद की राजनीति पर हमला करते हुए महिलाओं को उनकी ताकत का अहसास कराया और उनसे अपने वोट की ताकत से परिवर्तन लाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर इस देश की राजनीति बदल सकती हैं. प्रियंका गांधी ने रविवार को कांग्रेस के महिला सशक्तीकरण महाअभियान के तहत रायबरेली के रिफार्म्स क्लब में 'शक्ति संवाद' को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, 'अगर सारी महिलाएं एकजुट हो जाएं कि हम देश की राजनीति बदलेंगे तो यह असंभव नहीं है. आप हमें शक्ति दीजिए, हम आपको शक्ति देंगे, जब हम मिलकर लड़ने के लिए खड़े हो जाएंगे तो कोई हमें रोक नहीं सकता.' उन्होंने कहा, ‘‘हमें चुनावी मंचों से सांप्रदायिकता सिखाई जाती है, जातिवाद सिखाया जाता है, ये राजनीति हमें बंद करनी है. हमें चाहिए अपने भविष्य की राजनीति, विकास की राजनीति.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















