‘भाजपा को चुनाव में हराना है आसान, अगर...’, मणिशंकर अय्यर ने BJP को लेकर अब क्या दिया बयान, जिस पर मचा बवाल?
Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुल वोटों का सिर्फ एक-तिहाई हिस्सा ही हासिल हुआ था.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनावों में हराने को लेकर बड़ी सलाह दी है. अय्यर ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर चुनावों में भाजपा को हराना है तो उसके लिए इंडिया गठबंधन को एकजुट होकर सही रणनीति बनानी होगी और उस पर काम करना होगा, तभी देश में लोकतंत्र के तेजी से गिरते स्तर को रोका जा सकता है.
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने यह बयान मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को जवाहर भवन में लेखक प्रेम शंकर झा की ‘द डिसमेंटलिंग ऑफ इंडिया’स डेमोक्रेसी 1947 टू 2025’ किताब के विमोचन के मौके पर दिया. उन्होंने कहा, ‘साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुल वोटों का सिर्फ एक-तिहाई हिस्सा ही हासिल हुआ था. इसका अर्थ यह है कि बाकी के दो-तिहाई मतदाताओं ने भाजपा को वोट नहीं दिया.
इंडिया गठबंधन के लिए यह उम्मीद की किरण
उन्होंने कहा, ‘यह इंडिया गठबंधन के लिए एक उम्मीद की किरण है क्योंकि भाजपा को केवल एक-तिहाई वोट मिलने का मतलब है कि ज्यादातर हिंदुओं ने हिंदुत्व की राजनीति को धर्म या जीवनशैली से नहीं जोड़ा है.
इंडिया गठबंधन में कई मतभेद- अय्यर
इस दौरान कांग्रेस नेता ने इस बात को भी स्वीकार किया कि इंडिया गठबंधन में अभी भी कई अंदरूनी मतभेद हैं, जो गैर-भाजपा वोटों को बांट सकते हैं. हमने 2014 से 2024 तक के बीच तीन लोकसभा चुनावों में इस चीज का असर देखा है. लेकिन अगर इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होती है और सही रणनीति का इस्तेमाल करती है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराना नामुमकिन नहीं है.
भाजपा को लेकर कांग्रेस नेता ने किया दावा
इसके अलावा, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर एक बड़ा दावा भी किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों के बीच भी अब दरारें उभरने लगी हैं. हमें इस बात का फायदा उठाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली दंगेः हाई कोर्ट से खारिज हुई जमानत याचिका तो उमर खालिद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















