Congress On Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का वार, '24 कैरेट गद्दार', कपिल सिब्बल पर भी दिया बयान
Congress Declared Scindia Traitor: कांग्रेस के मीडिया हेड और राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को असली और 24 कैरेट गद्दार करार दिया है. इसके साथ ही कपिल सिब्बल के लिए संदेश दिया.

Jairam Ramesh On Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को कहा है कि पार्टी छोड़ने के बाद गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए रखने वाले कपिल सिब्बल जैसे लोगों की वापसी तो संभव है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 कैरेट गद्दार करार दिया है.
दरअसल उन्होंने पीटीआई से हुई बातचीत में ये बात कही. जयराम रमेश से सवाल किया गया था कि अगर को बागी नेता पार्टी में वापस आना चाहे तो पार्टी का क्या स्टैंड होगा. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं, उनका स्वागत नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पार्टी को छोड़ दिया और गालियां भी दीं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने गरिमापूर्ण तरीके से पार्टी को छोड़ा और एक चुप्पी भी साधे रखी.
‘ज्योतिरादित्य सिंधिया गद्दार, असली गद्दार और 24 कैरेट गद्दार’
दरअसल, जयराम रमेश इन दिनों राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हैं. इसी दौरान उनसे बातचीत हुई. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री या फिर राज्य सभा की सीट ऑफर की गई होती तो भी क्या वो कांग्रेस पार्टी को छोड़ देते. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंधिया एक गद्दार, सच्चे गद्दार, असली गद्दार और 24 कैरेट का गद्दार है.
कपिल सिब्बल ने गरिमा बनाए रखी
उन्होंने कहा कि अपने पूर्व सहयोगी और एक बहुत अच्छे दोस्त कपिल सिब्बल के बारे में तो सोचा जा सकता है, जिन्होंने किन्ही कारणों से पार्टी छोड़ दी थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा की तरह कांग्रेस पार्टी पर हमले नहीं किए. उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि जिन नेताओं ने गरिमा बनाए रखी, उनका तो वापस स्वागत किया जा सकता है लेकिन जिन लोगों ने पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी पर ही हमले किए उनका स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना, 'चाहिए था 27 नंबर बंगला, इसलिए....'
Source: IOCL






















