BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस कर रही आर्थिक मंदी का सामना, क्योंकि ‘पैसा जुटाने वाले’ जेल में हैं
देश में आर्थिक मंदी पर चिंता जताते हुए कांग्रेस ने इसके लिए जिम्मेदार मोदी सरकार के कदमों के खिलाफ अगले महीने बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: बीजेपी ने देश में ‘‘चिंताजनक’’ आर्थिक हालात संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह अपनी पार्टी में आर्थिक मंदी की बात कर रही हैं, क्योंकि उसके लिए ‘‘पैसा जुटाने वाले’’ जेल की सलाखों के पीछे हैं. सोनिया ने पार्टी के महासचिवों-प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों, मुख्यमंत्रियों और विधायक दल के नेताओं की बैठक में देश की अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात पर चिंता जताई थी.
चिदंबरम और डीके शिवकुमार दोनों जेल में- बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि (सोनिया) गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित हैं क्योंकि कांग्रेस के लिए पैसा जुटाने वाले पी चिदंबरम और डी के शिवकुमार दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं.’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है और सरकार ने विकास दर बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगी सोनिया गांधी
मोदी सरकार को आर्थिक मंदी का अहसास नहीं- मनमोहन वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर चिंता जताई और कहा कि खतरनाक बात है कि नरेंद्र मोदी सरकार को आर्थिक मंदी का अहसास नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति बनी रही तो 2024-25 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर तक ले जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस बता दें कि देश में आर्थिक मंदी पर चिंता जताते हुए कांग्रेस ने इसके लिए जिम्मेदार मोदी सरकार के कदमों के खिलाफ अगले महीने बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी महासचिवों-प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर चिंता जताई.यह भी पढें-
इमरान खान की उड़ी खिल्ली, UNHRC में 58 सदस्य देशों के समर्थन का किया था दावा, जबकि हैं केवल 4730 साल पहले ममता बनर्जी का सिर फोड़ने वाला आरोपी 29 साल बाद बाइज्जत बरी
चिदंबम को जेल की रोटी ही खानी पड़ेगी, कोर्ट ने कहा- कानून सबके लिए एक
दिल्ली में अब ट्रक ड्राइवर का कटा दो लाख रुपये से ज्यादा का चालान, की थी ओवरलोडिंगSource: IOCL






















