Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई
Bihar Politics: कांग्रेस ने बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है.

Congress Meeting On Bihar Politics: बिहार में सियासी संकट के बीच कांग्रेस (Congress) ने अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार (Bihar) में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है और अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) के साथ संबंध तोड़ने का फैसला लेते हैं तो पार्टी विपक्षी खेमे में उनका स्वागत करेगी. बिहार कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा ने कहा कि हमारे विधायक आ चुके हैं और कम से कम 10 अगस्त तक पटना में रहेंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि बैठक विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर होगी और इसमें बिहार के पार्टी प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होने की संभावना है. खान ने कहा, ‘‘हम हमेशा मानते हैं कि समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू अगर भाजपा का साथ छोड़ती है तो हम निश्चित रूप से इसका स्वागत करेंगे. हम शाम को बैठक में स्थिति पर चर्चा करेंगे.’’
क्या कहा कांग्रेस ने?
उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछली रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी, खान ने कहा, ‘‘मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. ऐसे मामलों पर केवल पार्टी के शीर्ष नेता ही टिप्पणी कर सकते हैं.’’ हालांकि, उन्होंने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और वामपंथी दलों के साथ कांग्रेस के मनमुटाव के कारण नीतीश को लेकर विपक्षी दलों द्वारा एक राय कायम किए जाने में किसी भी तरह की रुकावट के बारे में पूछे गए सवालों को खारिज कर दिया और कहा कि हमने संयुक्त विपक्ष द्वारा निकाले गए कल के प्रतिरोध मार्च में पूरे मन से भाग लिया था.
क्या कांग्रेस नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देगी?
इस बारे में कि क्या कांग्रेस राजद के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) या नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देगी, खान ने कहा, ‘‘यह समय से पहले का सवाल है. सबसे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करने दें कि बीजेपी (BJP) के साथ उनका गठजोड़ खत्म हो गया है.’’
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















