Congress-SP Relation: क्या इंडिया गठबंधन में पड़ने लगी गांठ? सपा और कांग्रेस के बीच बढ़ती जा रही दूरी!
SP and Congress Relation: कुछ एक्सपर्ट बताते हैं कि सपा को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यूपी में मुसलमान और दलितों के बीच ज्यादा सक्रिय होना पसंद नहीं आ रहा है. उसे वोट में सेंध का डर सता रहा है.

Congress and Samajwadi Party Fight: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की विजयी रथ की हवा निकालने वाले इंडिया गठबंधन में करीब 6 महीने के अंदर ही दरार पड़ती दिख रही है. यह दरार संसद सत्र की शुरुआत के बाद और ज्यादा बढ़ गई है. यहां कांग्रेस और सपा के रिश्ते दिनों दिन बिगड़ रहे हैं.
संसद में अखिलेश यादव का थैंक यू कांग्रेस कहकर तंज कसना! रामगोपाल यादव का राहुल गांधी के दौरे को फॉर्मेलिटी करार देना! संसद में विपक्ष की आगे की सीट में से अवधेश प्रसाद की सीट को पीछे कर देना, उसके बाद आजम खान का समाजवादी पार्टी पर जेल से लिखी चिट्ठी के जरिए खुलकर हमला बोल देना और और संभल और हाथरस में राहुल गांधी का मुसलमान और दलितों के बीच जाना. ये ऐसे मामले हैं जो सपा और कांग्रेस की केमिस्ट्री को बिगाड़ रहे हैं.
नेताओं के बयान भी बढ़ा रहे दूरी
कांग्रेस और सपा के बीच बढ़ती दूरी सपा के नेताओं के बयान से भी साफ होता है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने राहुल गांधी की संसद में मोदी और अडानी के मुखौटे के साथ वाले प्रदर्शन को एनएसयूआई के छात्र आंदोलन और प्रदर्शन से तुलना कर दी.
क्या है इस खटास की वजह?
कुछ राजनीतिक एक्सपर्ट बताते हैं कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का यूपी में मुसलमान और दलितों के बीच ज्यादा सक्रिय होना पसंद नहीं आ रहा है. पिछले दिनों जब संभल पर अखिलेश यादव संसद में भाषण दे रहे थे, तब राहुल गांधी सदन से गैरहाजिर होकर संभल पीड़ितों से मिलने निकल गए थे. एक दिन पहले वह हाथरस पहुंच गए. राहुल की यह सक्रियता सपा को परेशान कर रही है. उसे लगता है कि इससे उसके कोर वोट बैंक मुसलमान और दलितों में सेंध लग सकती है. यही वजह है कि सपा अब कांग्रेस से दूरी बनाती दिख रही है.
आजम की चिट्ठी से भी बढ़ी खटास!
हाल ही में आजम खान की एक चिट्ठी ने भी दोनों के बीच दूरी बढ़ाने का काम किया है. आजम खान ने अपने लेटर में मुसलमानों के मुद्दे पर इशारों में सपा को कटघरे में खड़ा किया है. समाजवादी पार्टी को लग रहा है कि आजम खान कांग्रेस या चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें
एनर्जी ड्रिंक पीने से शरीर पर क्या होता है असर? जानें इससे होने वाले नुकसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















