एक्सप्लोरर
देश में सैकड़ों रेलवे ब्रिजों की हालत खस्ता, थर्ड पार्टी ऑडिट में मुंबई के 49 रेल ब्रिज जर्जर पाए गए
रेलवे अपने पुराने पड़ चुके 1107 रेल ब्रिजों रोड ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिजों का थर्ड पार्टी ऑडिट करा रही है. जानकारी के मुताबिक इनमें से 815 ब्रिजों का थर्ड पार्टी ऑडिट पूरा हो चुका है.

(फाइल फोटो)
यात्री और ट्रेन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपने पुराने पड़ चुके 1107 रेल ब्रिजों रोड ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिजों का थर्ड पार्टी ऑडिट करा रही है. इनमें से 815 ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिजों का थर्ड पार्टी ऑडिट पूरा हो गया है.
इस ऑडिट में मुंबई के 49 रेल ब्रिज जर्जर हालत में पाए गए हैं. ये भी पाया गया कि देश भर में रेलवे के डेढ़ लाख ब्रिजों में से 1107 रेल ब्रिजों की हालत ख़स्ता है जिनमें से 815 के बारे में ये निर्णय हो गया है कि इनमें से किनकी मरम्मत होगी और किन्हें बंद किया जाएगा. मुंबई में दो बार हो चुके रेल ब्रिज हादसों के बाद इस ऑडिट का विशेष महत्व है.
हर साल होता है थर्ड पार्टी ऑडिट
2018 में पहली बार रेलवे ब्रिजों की थर्ड पार्टी ऑडिट की शुरुआत हुई थी. इस ऑडिट के तहत इन ब्रिजों की मौजूदा हालत, रखरखाव, मेंटेनेन्स आदि का आंकलन किया जाता है. रेलवे हर साल एक थर्ड पार्टी ऑडिट कराती है ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके. देश में बड़ी संख्या में ऐसे रेल ब्रिज हैं जिनकी उम्र 100 साल से भी ज़्यादा है. पुराने रेलवे पुलों में सैकड़ों ऐसे हैं जिनमें जंग लग गया है.
देश में हैं डेढ़ लाख से ज़्यादा रेलवे ब्रिज
- 1 अप्रैल के ताज़ा आंकड़े के अनुसार देश भर में रेलवे लाईन के ऊपर कुल 1,50,390 ब्रिज हैं, जिनके ऊपर वाहन चलते हैं.
- इनके अलावा 3449 रोड ओवर ब्रिज आम नागरिकों की सुविधा के लिए हैं ताकि वे पैदल चल कर रेलवे लाईन को पार कर सकें.
- साथ ही 3771 अन्य फुट ओवर ब्रिज भी हैं.
- सभी मेगा ब्रिज, रेलवे ब्रिज, ओआरएन-1 रेटिंग, आरओबी, एफओबी
- रेलवे ब्रिज, ओआरएन-2 रेटिंग, स्पीड रिस्ट्रिक्शन वाले ब्रिज
- 80 साल से पुराने सभी ब्रिज
- अन्य ऐसे ब्रिज जिन्हें रेलवे क्रिटिकल समझता हो
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
Source: IOCL






















