दिल्ली चुनाव नतीजे: सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दी प्रतिक्रियाएं
दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए रुझान किसी झटके से कम नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली में सरकार बनने का दावा करने वाले बीजेपी नेता अब पार्टी का बचाव करते नजर आ रहे हैं.

भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा लगभग साफ होने और बीजेपी का आंकड़ा बहुत ज्यादा नहीं बढ़ने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी का वोट शेयर दिल्ली में बढ़ा है तो वहीं सीएम कमलनाथ कांग्रेस के नतीजों को स्वीकार किया है.
दिल्ली चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी का वोट शेयर लगातार बढ़ रहा है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. यह केवल रुझान हैं. परिणाम आते-आते सारे आंकड़े बदल जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो चुका है. वहीं बीजेपी की सीटें पिछले चुनाव से कई ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
दिल्ली चुनाव पर एमपी के सीएम कमलनाथ ने कहा कि पार्टी संगठन को पहले से पता था नतीजे क्या हो सकते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता ने बीजेपी को पूरी तरीके से नकार दिया है. बीजेपी ने वहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में ही सबसे करीब थे. आम आदमी पार्टी ने पूरा चुनाव काम के दम पर लड़ा और जनता ने उनका समर्थन किया. जनता ने शहीन बाग के मुद्दे को भी नकार दिया. सीएए को लेकर सीएम कमलनाथ बोले कि मेरा एक बेसिक प्रश्न है ना तो अभी देश में रिफ्यूजी आ रहे हैं और ना ही युद्ध के हालात हैं तो फिर इसकी क्या जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
सावधान! कहीं आपके मोबाइल में तो इंस्टॉल नहीं है ये एप्स, हो सकता है डेटा लीक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















