Delhi Election VIP Candidates LIVE UPDATES: मुस्तफाबाद में बीजेपी को लग सकता है झटका, पीछे हुए जगदीश प्रधान
Background
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजों सामने आने शुरू हो गए हैं. नतीजों के साथ ना सिर्फ नई सरकार की तस्वीर साफ होगी, बल्कि आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज चेहरों के भविष्य का फैसला भी होगा. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की किस्मत रोहिणी सीट से दांव पर लगी है. कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली भी गांधी नगर सीट से मैदान में है.
इन दिग्गज नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे आतिशी और राघव चड्डा भी मैदान में है. वहीं आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाली अलका लांबा की किस्मत भी तय होगी. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सतेंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दिल्ली चुनाव में दांव पर लगी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















