CM Bhagwant Mann की पंजाबी सिंगर्स को चेतावनी, कहा- गानों में 'गन कल्चर' को दिया बढ़ावा तो होगी कार्रवाई
Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गानों में 'गन कल्चर' और 'गैंगस्टर कल्चर' पर सख्ती दिखाते हुए सिंगर्स को चेतावनी दी है.
Bhagwant Mann On Singers: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गानों में 'गन कल्चर' और 'गैंगस्टर कल्चर' के बढ़ावे पर सख्ती दिखाई है. सीएम ने साफ कर दिया है कि किसी भा गाने में गन कल्चर और गैंगस्टर कल्चर को स्वीकारा नहीं जाएगा. ऐसा करने पर सख्ती कार्रवाई सिंगर्स के खिलाफ की जाएगी.
दरअसल, पंजाबी गानों में अधिकतर गन और गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है जिस पर भगवंत मान ने आपत्ती जतायी है. उन्होंने पंजाबी सिंगर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बंदूक क्लचर को बढ़ावा देना बंद किया जाए. साथ ही कहा कि, गानों के जरिए किसी भी प्रकार से नफरत फैलाने की कोशिश नहीं की जाए.
पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का सम्मान करें- भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने सिंगर्स से अपील करते हुए कहा कि वो अपने गानों में पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का सम्मान करें. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, ऐसे सिंगर्स पर सख्ती बर्ती जाएगी जो अपने गानों के जरिए हिंसा को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने बताया कि पहले इस तरह के सिंगर्स को चेतावनी दी जाएगी और अगर इसे स्वीकारा नहीं जाता तो उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
पूर्व सीएम अमरिंदर भी थे खिलाफ
बता दें, भगवंत मान ने मादक पदार्थों के मुद्दे पर डीजी और एसएसपी के साथ हुई हाई लेवेल मीटिंग के दौरान इस बात को रखा. वहीं, बीते साल पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने एक पंजाबी सिंगर की गिरफ्तारी का समर्थन किया था जो अपने गानों में बंदूक और गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देता था.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
Source: IOCL























