'मैं कई बार पाकिस्तान गया और खूंखार आतंकी मसूद अजहर से भी मिला', जेल से बाहर आए चार्ल्स शोभराज के कई खुलासे
फ्रांस का 'बिकिनी किलर' 2003 से नेपाल की जेल में बंदा था, जिसे अब रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद उसने अपने पाकिस्तानी लिंक और मसूद अजहर से संबंध के बारे में बात की है.

Charles Sobhraj: 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज शुक्रवार (23 दिसंबर) को नेपाल की जेल से बाहर आ गया. नेपाल की सरकार ने शोभराज को फ्रांस भेज दिया है. जेल से बाहर आने के बाद चार्ल्स शोभराज ने कई ऐसे खुलासे किए, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. जेल से बाहर आने के बाद चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) ने अपने पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में बताया. उसने बताया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है और खूंखार आतंकी मसूद अजहर से भी मिल चुका है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शोभराज ने 2003 में नेपाल के एक कैसीनो से अपनी गिरफ्तारी के बारे में बात की. इसी के साथ उसने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) के साथ अपनी मुलाकातों को लेकर भी बात की. शोभराज ने कहा कि साल 2000 से 2003 के बीच उसने पाकिस्तान की कई यात्राएं कीं और मसूद से भी मिला था.
क्या आप अभी भी मसूद अजहर के साथ संपर्क में हैं?
चार्ल्स शोभराज ने बताया, "खैर, आप इसके बारे में पहले से ही जानते हैं... इंडियन एयरलाइन अपहरण की घटना (1999 में) के बाद जब मसूद अजहर की रिहाई हुई तो द इंडियन एक्सप्रेस ने उस समय भारत सरकार के साथ मेरी भूमिका का उल्लेख किया था. जसवंत सिंह मेरे सीधे संपर्क में थे. सबसे पहले उन्होंने पेरिस में मुझसे मिलने के लिए एक दूत भेजा. उस मुलाकात और जसवंत सिंह के साथ मेरी सीधी बातचीत के बाद मैंने मसूद की पार्टी हरकत उल अंसार के लोगों से संपर्क किया. बेशक, उन्होंने यात्रियों को छोड़ने से इनकार कर दिया, लेकिन मैं उनसे एक वादा लेने में सफल रहा कि 11 दिनों तक वे यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे."
'भारत के पास बातचीत के लिए 11 दिन थे'
चार्ल्स शोभराज ने घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आगे कहा, "मैंने जसवंत सिंह को फोन किया, उनसे कहा कि मेरी राय में 11 दिन तक किसी यात्री को नुकसान नहीं होगा, इसलिए भारत के पास बातचीत के लिए 11 दिन थे. वास्तव में यात्रियों को बचाने के लिए भारत सरकार के पास मसूद को रिहा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."
'मसूद कभी नहीं मानेगा'
शोभराज ने कहा, "जसवंत सिंह ने कुछ दिनों बाद मुझे फोन किया और कहा कि वे मसूद के साथ बैठे थे और मुझसे कहा कि मैं उससे बात करूं और उसे समझाने की कोशिश करूं कि वह अपने लोगों को यात्रियों को रिहा करने का आदेश दे. मैंने सीधे मना कर दिया, यह कहते हुए कि मसूद कभी नहीं मानेगा और फिर मैंने उनसे कहा कि मुझे विश्वास है कि 11 दिनों के बाद वे कुछ यात्रियों को मारना शुरू कर देंगे."
मसूद अजहर कौन है?
मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और पाकिस्तानी नेता है. जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सक्रिय एक आतंकी संगठन है. भारत ने उसकी आतंकी गतिविधियों की वजह से उसे अपने सबसे वांक्षित आतंकवादियों की सूची में रखा हुआ है. 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में भी मसूद अजहर की मुख्य भूमिका मानी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















